Breaking

Your Ads Here

Wednesday, March 19, 2025

डा. जैनुल सालेकिन को काजी शादाब ने दिया समर्थन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा में प्रदेश कार्य समिति सदस्य काज़ी शादाब नए शहर काजी के रूप में मुन्तखिब (नियुक्त) होने पर प्रो. डा. जैनुल सालेकिन को मुबारकबाद दी एवं अपना समर्थन दिया।

पूर्व शहर काजी प्रोफेसर जैनुस साजिद्दीन के इन्तकाल पर गहरा अफसोस का इजहार किया। बताया कि उनकी समाज में खिदमत को खिराजे अकीदत पेश करते उनकी विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अब उनके पुत्र के कंधों पर आ गई है और हमें पूरा यकीन है कि आप अपने इल्म, तर्जुबा और अदल इंसाफ से इस मनसब की अजमत को बरकरार रखेंगे। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उप्र हर नेकी और भलाई की कोशिश में आपके साथ रहेगा, हमें उम्मीद है कि आपके कयादत में समाज में भाईचारा, सदभाव और इंसाफ और भी मजबूत होगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here