नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। क्लब-60 ने गौरैया दिवस की पूर्व संध्या
पर शास्त्रीनगर के टैगोर पार्क में विचार गोष्ठी की, जिसमें 21 पक्षी प्रेमियों को
सम्मानित किया।
क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया कि
गौरैया को बचाने, बढ़ाने हेतु आयोजित घोंसला बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम शौर्य, द्वितीय
सोनाक्षी व तृतीय शोभा को प्रशस्ति पत्रों सहित सभी 21 प्रतिभागियों को नगद राशि प्रदान
की गई। गौरैया प्रेमी मुख्य अतिथि गार्गी श्रीवास्तव ने बताया कि गौरैया मित्र
चिड़िया है, जो हमारे आसपास रहती है। कीट, पतंगें, डेंगू, मलेरिया के लार्वा खाकर हमारी
रक्षा करती है। इसका घोंसला छज्जे तले लगाएं, जहां बच्चे, बन्दर, बिल्ली, कुत्ते व
गिलहरी आदि न पहुचें। रोज दाना पानी रखें। इसके प्रिय आवास हेतु मेहंदी, नीबू व बेंगन
बेलिया जैसे झाड़ीदार पेड़ पौधे लगाएं। गोष्ठी की अध्यक्षता अंकित श्रीवास्तव ने की
व संचालन हरि विश्नोई ने किया। नरेश अग्रवाल, हरेन्द्र सिंह, बीबी शर्मा, पीके रस्तोगी,
अनिल विश्नोई, राजीव सक्सेना व आरएम स्वामी आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment