Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 25, 2025

व्यापारिक अवसर एवं संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए महत्व को समझाया

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय स्वावलंबिनी महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम का मंगलवार को दूसरा दिन रहा। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय संस्थान (नाइसबड) नोएडा के सहयोग से सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज के ईसी सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के तत्वावधान में किया गया। इसमें 96 छात्राओं ने भाग लिया।

मुकुल जैन (इनक्यूबेशन मैनेजर, एसडीसीएमएस इनक्यूबेशन फाउंडेशन) ने व्यापारिक अवसर एवं संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए उनके महत्व को समझाया। माधुरी अरोड़ा (एसोसिएट प्रोफेसर, एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स) ने बताया कि कैसे हम मौजूदा और भावी अवसरों को पहचान कर उनका व्यापारिक लाभ ले सकते हैं। तुषार भारद्वाज (प्रोग्राम मैनेजर, इनक्यूबेशन, एसडीसीएमएस इनक्यूबेशन फाउंडेशन) ने बिजनेस कैनवस मॉडल के माध्यम से व्यापारिक संभावनाओं का अध्ययन कर उन्हें व्यावहारिक रूप देने की जानकारी दी। एसजे ऑर्गेनिक्स की संस्थापक और निदेशक सना खान ने साझा किया कि उन्होंने 2014 में केवल 20 वर्ष की उम्र में अपना व्यवसाय शुरू किया। उनका उद्देश्य भारत में जैविक खेती को बढ़ावा देना था। उनके पति सैयद अकरम रज़ा (निदेशक - एस.जे. ऑर्गेनिक्स) और उनके भाई जुनैद खान (निदेशक - एस.जे. ऑर्गेनिक्स) ने उन्हें व्यवसाय को बढ़ाने और करोड़ों रुपये के कारोबार तक पहुँचने में मदद की।

 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here