Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 11, 2025

दो युवतियां समलैंगिक संबंधों के कारण घर से हुई फरार

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। समर गार्डन इलाके में एक अनोखा मामला सामने आया है। दो युवतियां समलैंगिक संबंधों के कारण घर से फरार हो गईं। एक युवती की मां ने दूसरी युवती और उसके पिता पर बेटी को गायब करने का आरोप लगाया है।

दोनों युवतियां पड़ोस में रहती थीं। वे लंबे समय से एक-दूसरे से प्यार करती थीं और दोनों ने साथ जीने-मरने की कसम खाई थी। एक युवती की मां के मुताबिक, दोनों पूरा दिन फोन पर बात करती थीं और दिन-रात साथ रहने लगी थीं। मां ने जब दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा, तो उनके मिलने पर रोक लगा दी। इसी कारण दोनों युवतियां 24 फरवरी को घर से फरार हो गईं। तब से परिवार वाले उनकी तलाश कर रहे हैं। मंगलवार को पीड़ित युवती की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने दूसरी युवती के पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

ये कहना है एसपी सिटी का

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों युवतियों की तलाश के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। पुलिस जल्द ही उन्हें ढूंढ निकालेगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here