Breaking

Your Ads Here

Saturday, March 22, 2025

आगामी त्योहार को देखते हुए डीआईजी ने अधिकारियों को दी हिदायत


शाहिद खान

मेरठ। आगामी 30 मार्च से चैत्र नवरात्र प्रारम्भ हो रहे हैं। 05 अप्रैल को दुर्गा अष्टमी व 06 अप्रैल को राम नवमी पर्व मनाया जाएगा। नवरात्र में मंदिरों/ पंडालों आदि में पूजा-अर्चना की जाती है तथा रामनवमी पर्व पर भारी संख्या में शोभायात्रा/ मेलों का आयोजन किया जाता है। त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने कानून व्यवस्था के दृष्टिगत परिक्षेत्र के सभी जनपद प्रभारियों को निर्देश दिए हैं।

डीआईजी ने बताया कि परिक्षेत्र में कुल 101 स्थानों को संवेदनशील/ हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है, जिसके सुरक्षार्थ कानून व्यवस्था के दृष्टिगत कुल 23 जोन, 79 सैक्टर एवं 56 क्यूआरटी बनाई गई है। स्थानीय अभिसूचना इकाई के अतिरिक्त स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अन्य स्रोतों से भी अभिसूचना एकत्र करायी जाए तथा लाभप्रद सूचनाओं पर तत्परतापूर्वक प्रभावी कार्यवाही कराना सुनिश्चित किया जाए। अफवाहों के फैलाने/सोशल मीडिया/इन्टरनेट पोस्ट पर देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर पैनी नजर रखी जाए। समस्त जनपदों में पोस्टर पार्टी का गठन कर प्रातःकाल समस्त धार्मिक स्थलों की नियमित चेकिंग सुनिश्चित की जाए। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाओं को रोकने हेतु प्रमुख मन्दिरों/दुर्गा पूजा पण्डालों/मेलों को आने एवं जाने वाले मार्गों पर प्रभावी पैदल गश्त/पिकेट/मोबाईल की व्यवस्था की जाए। शोभायात्राओं के मार्ग में ढीले/टूटे हुए बिजली के तारों से वाहन/डीजे के छू जाने से दुर्घटना घटित न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। दूसरे सम्प्रदाय के धार्मिक स्थलों/आयोजनों के पास लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों को लेकर आयोजकों से पूर्व में ही वार्ता कर ली जाए। जनपद में त्यौहार के सम्बन्ध में यदि कोई विवाद प्रकाश में आया हो तो त्यौहार के पूर्व थाना प्रभारी/ क्षेत्राधिकारी/ अपर पुलिस अधीक्षक एवं आवश्यकतानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उन स्थानों का भ्रमण कर दोनों पक्षों के विवाद का समाधान करा लिया जाए एवं तद्नुसार कार्यक्रम में आवश्यक पुलिस प्रबंध सुनिश्चित कर लिया जाए। यदि किसी विवाद का समाधान नहीं होता है तो उस प्रकरण में प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाए।

डीआईजी ने बताया कि चैत्र नवरात्री/ रामनवमी के अवसर पर परिक्षेत्र के जनपद मेरठ, बुलन्दशहर, बागपत व हापुड में 90 शोभायात्रा, 30 मेले व 17 अन्य कार्यक्रम (पूजा अर्चना, भण्डारा आदि) होना प्रस्तावित है। शोभायात्रा के मार्ग में पडने वाले 117 स्थानों को संवेदनशील/ हॉटस्पाट के रूप में चिन्हित किया गया है। जनपद मेरठ में 16 शोभायात्रा, 06 मेले, बुलन्दशहर में 38 शोभायात्रा, 13 मेले, बागपत में 02 शोभायात्रा 04 मेले एवं हापुड में 34 शोभायात्रा 07 मेले होना प्रस्तावित है।

त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु परिक्षेत्र की सभी जनपदीय पुलिस द्वारा पीस कमेटी/ धर्मगुरु/ शांति समिति/ संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ 126 अन्य विभाग जैसे नगर निगम, स्वास्थ्य, विद्युत आदि के साथ 105 एवं आयोजकों/ संयोजकों के साथ 114 गोष्ठीयाँ आयोजित कर ली गई है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here