Breaking

Your Ads Here

Wednesday, March 19, 2025

“स्वच्छता अभियान एवं कचरा का निस्तारीकरण” कार्यशाला का शुभारंभ

 


डा. पूजा राय

नित्य संदेश, मेरठ। कनोहर लाल स्नाकोत्तर महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिवस बुधवार को रेंजर समिति एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में “स्वच्छता अभियान एवं कचरा का निस्तारीकरण” कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्या एवं अतिथि कुलदीप (स्वछता एवं खाद्य निरीक्षक) द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया गया।

छात्राओं को संबोधित करते हुए अतिथि वक्ता ने गीले कचरे, सुखे कचरे के निस्तारीकरण एवं दही और गुड़ के घोल के माध्यम से कचरे का खाद बनाने के विषय में बताया तथा कचरे के निस्तारीकरण से सम्बन्धित एप भी डाउनलोड करवाया। प्राचार्या ने विदेश का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां पर ऐसे मशीनें लगी हुई हैं कि उसमें कचरे को डालते ही वह उसे नष्ट कर देती है और उस कचरे के नष्ट करने के बदले पैसे मिलते हैं। कार्यक्रम का संचालन सिद्धि गुप्ता द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर सरस्वती जायसवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रो. पूनम सिंह, डॉ. पूजा राय, डॉ. निशा, डॉ. अल्पना, आंचल गुप्ता, महक, जूही, वंदना, रूबी, सीमा सैनी, रितु शर्मा आदि प्रवक्ताएं उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here