नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। हिन्दी काव्य जगत की प्रतिनिधि संस्था हिन्दी साहित्य अकादमी के तत्वावधान में आयामी 22 मार्च को कवि सम्मेलन 'काव्य संध्या... यही बाकी निशां होगा' का आयोजन होने जा रहा है।
अमेरिकन किड्स साकेत में पत्रकार वार्ता में उपस्थित समारोह के सह संयोजक नीरज मित्तल ने बताया कि इस बार यह समारोह बेगमपुल स्थित एसजीएम गार्डन में 22 मार्च को रात्रि 8 बजे से प्रारम्भ होगा। उन्होने बताया कि काव्य संध्या में जहाँ एक ओर हिन्दी फिल्मों में अमर गीत लिखने वाले सुप्रसिद्ध गीतकार संतोषानन्द की उपस्थिति होगी, वहीं यूपी में बाबा, राम भक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर जैसे लोकप्रिय गीत लिखने गाने वाली प्रसिद्ध कवयित्री डॉ. अनामिका जैन अम्बर का भी काव्यपाठ मेरठ की जनता को सुनने को मिलेगा।
कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक ऐडको डवलपर्स के निदेशक वरुण अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन में मेरठ के अनेक प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान जुडे हैं। ऋषभ अकादमी के संचालक संजय जैन (सीए) ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 2000 श्रोताओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। उन्होने जानकारी दी कि इस बार पास की व्यवस्था नहीं की गई है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सीटस् मिल सकेंगी।
काव्य संध्या... यही बाकी निशां होगा की प्रेरणा एवं प्रसिद्ध कवयित्री डॉ. अनामिका जैन अम्बर ने कहा कि कवि सम्मेलन में संतोषानन्द, हास्य के सुप्रसिद्ध कवि अनिल अग्रवंशी, वर्तमान के रसखान डॉ. कुंवर जावेद, वीर रस के प्रसिद्ध कवि अजय अंजाम, सनातन एवं हिन्दुत्व के प्रखर स्वर ओजस्वी कवि प्रख्यात मिश्रा, गीतकार चंदन राय, कोमल रस्तौगी एवं इरशाद बेताब काव्यपाठ करेंगे। संचालन सौरभ जैन सुमन द्वारा किया जायेगा।
अरहंत ज्वैलर्स के स्वामी रितेश जैन ने बताया कि इस कवि सम्मेलन की प्रतीक्षा मेरठवासियों को वर्ष भर रहती है। इसके लिये उत्साह अलग ही देखने को मिलता है। उन्होने बताया कि इस बार इस समरोह में दिल्ली के कानून, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा, उत्तर प्रदेश के स्वतन्त्र प्रभार मन्त्री कपिल देव अग्रवाल, डॉ. लक्ष्मीकान्त वाजपेयी, कार्यक्रम के सह संयोजक एवं भाजपा मेरठ महानगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विवेक रस्तौगी, उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मन्त्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर, विधायक अमित अग्रवाल, विधायक डॉ. धर्मेन्द्र भारद्वाज, मेयर हरिकांत अहलुवालिया, पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा, करुणेश नन्दन गर्ग एवं नीरज मित्तल कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेंगे।
मुख्य संयोजक क्रान्ति कवि सौरभ जैन सुमन ने बताया कि समारोह की कोर कमैटी में उमंग गोयल, डॉ. प्रतीक गुप्ता, विमल ग्रोवर, नितीश राजपूत, अमन जैन, मनमोहन भल्ला, उदिता शर्मा, दिव्यांश टण्डन रहेंगे।
No comments:
Post a Comment