-जनपद
स्तरीय विकसित भारत युवा संसद 2025 का हुआ आयोजन
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर
के अटल सभागार में नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा
प्रायोजित दो दिवसीय कार्यक्रम ''जनपद स्तरीय विकसित भारत युवा संसद
-2025" का शुभारंभ हुआ.
कार्यक्रम
का शुभारंभ मुख्य अतिथि ऊर्जा
राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रतिकुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के निदेशक शोध एवं कुलानुशासन
प्रोफेसर बीरपाल सिंह, डॉ. नीरज सिंघल, यशवंत यादव, राजेश तिवारी तथा डॉक्टर दुष्यंत कुमार चौहान द्वारा मां सरस्वती के
चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सोमेंद्र तोमर ने
युवाओं को आगे आकर प्रधानमंत्री के विकसित भारत-2047 विजन को साकार करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व
करने का आवाहन किया, जिसके लिए उन्होंने एक राष्ट्र-एक चुनाव का महत्व बताया, इसी संदर्भ में उन्होंने सभी युवाओं को अपने अधिकारों से
पहले कर्तव्यों के निर्वहन की आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। मंच का संचालन रूही तोमर व शिवानी यादव ने किया। कार्यक्रम में
प्रोफेसर जेए सिद्दीकी, प्रो. आलोक, डॉ. धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment