Breaking

Your Ads Here

Sunday, March 9, 2025

निर्माणाधीन मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय सालवा का मुख्यमंत्री ने किया भौतिक निरीक्षण, कार्य प्रगति की समीक्षा कर दिए निर्देश

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निर्माणाधीन मेजर ध्यान चन्द स्पोटर्स विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु विभिन्न अवस्थापनाओं के भवनों के निर्माण कार्य के कार्यस्थल पर भौतिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान ब्रजेश सिंह, राज्यमंत्री, लोक निर्माण विभाग, डॉ. संजीव बालियान, पूर्व सांसद, लोकसभा मुजफ्फरनगर, संगीत सिंह सोम, पूर्व विधायक, सरधना, कुलपति मेजर ध्यान चन्द स्पोटर्स विश्वविद्यालय, आयुक्त एवं लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारी, अर्थोटी इन्जीनियर मैसर्स आईआर क्लास सिस्टम एण्ड सोल्यूशन प्रा.लि. नई दिल्ली के प्रतिनिधि व ठेकेदार मैसर्स दीपांशु प्रमोटरस् एण्ड बिल्डर, झारखण्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर उपस्थित रहें। मुख्यमंत्री द्वारा कार्यस्थल पर निर्माणाधीन एकेडिमिक ब्लॉक का स्थलीय निरीक्षण स्वयं किया गया एवं कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी। मुख्यमंत्री द्वारा खेल विश्वविद्यालय की नवीनतम वेबसाईट का अनावरण किया गया।

निर्माण कार्य के सुपरवीजन एवं प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग के दायित्वों का निर्वहन अर्थोटी इंजीनियर तथा ठेकेदार के मुख्य प्रतिनिधियों को कार्य को तीव्र गति से माह अक्टूबर / 2025 तक गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के अतिरिक्त मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक 15 दिवस में मण्डलीय स्तर पर कार्य की समीक्षा करने हेतु निर्देशित किया गया व खेल विश्वविद्यालय को शैक्षिक वर्ष 2025-26 से खेल विश्वविद्यालय का संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here