Breaking

Your Ads Here

Friday, March 7, 2025

सुभारती विवि में एरोबिक एंड जुंबा सत्र का आयोजन किया गया

 


अनम शेरवानी

नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग एवं फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एरोबिक एंड जुंबा सत्र का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ. मंजू अधिकारी द्वारा एरोबिक्स, जुंबा, रिदमिक एक्सरसाइज म्यूजिक के साथ कराई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति मेजर जनरल डॉ. जीके थपलियाल, लेफ्टिनेंट प्रोफेसर डॉ. संदीप कुमार संकायाध्यक्ष शिक्षा संकाय एवं विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग, कर्नल राजेश त्यागी डायरेक्टर डिफेंस एकेडमी, डॉ. अनोज राज विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों के बीच फिटनेस के महत्व को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में स्वास्थ्य और फिटनेस से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई, जिसमें नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और स्वस्थ जीवन शैली के महत्व पर जोर दिया गया। कार्यक्रम डॉ. मंजू अधिकारी, डॉ. प्रवीन कुमार, डॉ. दीपक राघव, डॉ. अतुल तिवारी, डॉ. अंकित सिंह जादौन, डॉ. निशांत कुमार, शुभम राठी, कपिल शाक्य के द्वारा निभाई गई। कार्यक्रम के अंत में डॉ. मंजू अधिकारी ने आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here