Breaking

Your Ads Here

Wednesday, March 19, 2025

भारत मां का बेटा ही अब भारत का जननायक होगा: अनामिका अंबर

 



प्रसिद्ध कवयित्री अनामिका जैन 'अंबर' ने एक कार्यक्रम में मीडिया से की बातचीत


नित्य संदेश ब्यूरो


मेरठ महाराष्ट्र में इन दिनों औरंगजेब की कब्र हटाने का मुद्दा गरमाया हुआ है. इस मुद्दे पर जहां देशभर में चर्चाओं का माहौल गरम है, वहीं अब मशहूर कवयित्री अनामिका जैन 'अंबर' ने भी इस मुद्दे पर अब शायरी सुनाकर सभी का ध्यान खींचने की कोशिश की है.


उन्होंने मीडिया से बात की और अपनी शायरी सुनाकर काफी कुछ इस मुद्दे पर बोलते हुए कविता सुनाई. प्रसिद्ध कवयित्री अनामिका जैन 'अंबर' ने एक कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत की. इस मौके पर उन्होंने पहले तो अपने खास अंदाज में महांकुम्भ के आयोजन को लेकर सरकार को घेरने वाले लोगों और सियासी दलों पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने इसे अपनी पंक्तियों के माध्यम से प्रकट किया. उन्होंने खास अंदाज में सुनाया 'षड्यंत्रों से निकल सका न देखो कोई तोड़, तीर्थराज में डुबकी लेने पहुंचे 60 करोड़'... इस दौरान उन्होंने महाकुंभ को लेकर अपनी कुछ मौलिक पंक्तियां भी मीडिया के समक्ष रखीं.



औरंगजेब प्रकरण को लेकर प्रसिद्ध कवयित्री अनामिका जैन 'अंबर' ने कहा कि जब से छावा फिल्म लोगों तक पहुंची है, तब ये बात निकलकर सामने आई है. उन्होंने कहा कि 'बात में जो बात हो तो बात होनी चाहिए, जीत होनी चाहिए या मात होनी चाहिए, पीठ पीछे कुछ भी कहना तो बहुत आसान है, सामने से कह सको औकात होनी चाहिए'. आगे उन्होंने सुनाया, 'इतिहासों का स्वर बदलेगा, स्वाभिमान का गायन होगा. राष्ट्र प्रेम की श्रद्धाओं का वही प्रथम विनायक होगा, भारत मां को डसने वाले नाग न पूजे जाएंगे. भारत मां का बेटा ही अब भारत का जननायक होगा'... उन्होंने सुनाया कि अकबर, बाबर और हुमायूं वाले पन्ने हटाकर के, अभिनंदन इतिहास करेगा राणा और शिवाजी का.

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here