डा. अभिषेक डबास
नित्य संदेश, मेरठ। शोभित
विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में शोधार्थी सुशील कुमार सारस्वत को डॉ. सुरक्षा
बंसल के निर्देशन में 'अंतर्मुखी एवं बहिर्मुखी अध्यापक
शिक्षकों की शिक्षण प्रभावशीलता का उनकी व्यावसायिक प्रतिबद्धता तथा संज्ञानात्मक
शैली के संदर्भ में अध्ययन' नामक विषय पर शोध कार्य पूर्ण
करने पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई।
उपाधि प्राप्त करने के पश्चात डा. सुशील कुमार
सारस्वत ने अपनी सफलता का श्रेय शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर
विजेंद्र, कुलपति
प्रोफेसर बीके त्यागी, कुलपति प्रो. जयानंद, कुलसचिव डॉ. गणेश भारद्वाज, डीन डायरेक्ट डॉ. शैल ढाका, शोध समन्वयक डॉ. अनुज गोयल, विभागीय प्राध्यापक डॉ. दीपा राणा एवं सुनील गुप्ता
तथा अपने पिताजी एवं स्वर्गीय माता, पत्नी प्रो. लता कुमार,
बेटी प्रवर्तना तथा पुत्र अनिंद्य और मित्रों को दिया। सभी ने डा. सुशील कुमार सारस्वत की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित
की।
No comments:
Post a Comment