Breaking

Your Ads Here

Monday, March 24, 2025

सुभारती विवि में कथावाचन और कथक पर हुआ प्रदर्शनात्मक व्याख्यान का आयोजन

 


अनम शेरवानी

नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के मंच कला विभाग में एक दिवसीय प्रदर्शनात्मक व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान का विषय कथावाचन और कथक रहा।

कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। जिसमें ललित कला संकाय के डीन प्रो. पिन्टू मिश्रा, मंच कला विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. भावना ग्रोवर, अतिथि वक्ता के रूप में आयी गुरु राजश्री शिरके के साथ विभाग के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। गुरू राजश्री शिरके ने अपने प्रदर्शनात्मक व्याख्यान का प्रारम्भ गणेश स्तुति के साथ किया, जिसके पश्चात रावण मंदोदरी संवाद एवं महाराष्ट्र की गणिका संत कानूपाता के बारे में कथावाचन पद्धति के द्वारा इसका प्रदर्शन किया। साथ में परखावज पर अनिरूद्ध शिरके तबले पर फरदीन हुसैन एवं हारमोनियम पर मेहराज खाँ ने संगति दी, कार्यक्रम का मंच संचालन आलिया खान ने किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here