-वृहद
विधिक साक्षरता शिविर में विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को किया गया लाभान्वित
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव उदयवीर सिंह ने बताया कि रविवार को प्रस्तावित वृहद विधिक साक्षरता/सेवा
शिविर का आयोजन किया गया। चौ. चरण सिंह
विश्वविद्यालय स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में आयोजन कार्यक्रम
में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद राजेश
चन्द्रा रहें।
कार्यक्रम
में विशिष्ट अतिथि सदस्य सचिव उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ संजय
कुमार-प्रथम रहे। कार्यक्रम में खिलाड़ियों द्वारा तलवारबाजी, वुशू, ताईक्वांडो का प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में
लगाई गई प्रदर्शनी द्वारा आमजनमानस को विभागीय योजनाओं की
जानकारी प्रदान की गई व विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण किया
गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के
लाभार्थियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित
वृहद विधिक साक्षरता/सेवा शिविर कार्यक्रम में लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश/अध्यक्ष
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रजत सिंह जैन,
अपर जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयवीर सिंह, जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित न्यायिक एवं
प्रशासनिक अधिकारी तथा मंडल के जनपदों के न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment