शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। थाना इंचौली पुलिस द्वारा चोरी की योजना बना रहे 04 शातिर चोर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिए गए. जिनमें एक बदमाश घायल हो गया, कब्जे से अवैध तंमचा/कारतूस व चोरी करने के उपकरण, चोरी के कॉपर के वायर, बिजली का तार बरामद हुए हैं.
बीती रात्रि में थाना प्रभारी इंचौली को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जंगल ग्राम इंचौली में कुछ शातिर चोर ट्यूबवेल से स्टार्टर एवं अन्य सामान चोरी करने की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी इंचौली मय पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु घेराबंदी की गई जिस पर अभियुक्तों द्वारा अपने आपको घिरा देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया. जिसकी पहचान छोटू उर्फ इम्तियाज़ पुत्र सिराजुद्दीन निवासी गली नंबर 28 लक्खीपुरा थाना लोहियानगर के रूप में हुई तथा इसके अन्य तीन साथियों को भी कांबिंग/घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। मौके से अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर एवं चोरी करने के उपकरण पेंचकस, प्लास, आरी, हथौड़ी इत्यादि बरामद हुए हैं एवं थाना इंचौली के मु0अ0सं0-63/2025 धारा 305 बीएनएस से संबंधित चोरी के कॉपर के वायर, बिजली का तार बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1-छोटू उर्फ इम्तियाज़ पुत्र सिराजुद्दीन निवासी गली नं0 28 लक्खीपुरा थाना लोहियानगर मेरठ। (घायल)
2-शाहिद लंगड़ा पुत्र रमजान निवासी गली नंबर 26 लक्खीपुरा थाना लोहियानगर मेरठ, हाल पता- हाजी जलाल के मकान में मण्डप के सामने इंचौली।
3-सोहेल पुत्र मौ0 यामीन निवासी गली नं0 28 राजू सुनार का किराए का मकान लक्खीपुरा थाना लोहियानगर मेरठ।
4-जीवन उर्फ नईम पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी 60 फुटा रोड जब्बार प्रधान वाली गली थाना लोहियानगर मेरठ।
बरामदगी का विवरण-
1- एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर
2- तार चोरी करने के उपकरण पेंचकस, प्लास, आरी, हथौड़ी इत्यादि
3- चोरी के कॉपर के वायर, बिजली का तार (मुअसं-63/25 धारा 305 बीएनएस से संबंधित)
4- एक साईकिल
No comments:
Post a Comment