Breaking

Your Ads Here

Sunday, March 23, 2025

अलजौहर हॉस्पिटल के संचालक का भाई लूट में गिरफ्तार

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। दिल्ली पुलिस ने हापुड़ रोड स्थित अलजौहर हॉस्पिटल के संचालक के भाई को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिलदार एक लुटेरा गिरोह का मास्टरमाइंड है। वह विदेश भागने की कोशिश में एयरपोर्ट से पकड़ा गया।

यह मामला 15 फरवरी का है। दिल्ली के दयालपुर में हवाला कारोबारी सुहेल से 8-10 बदमाशों ने 97 लाख रुपए की लूट की थी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने एक लुटेरे को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि लूट की योजना दिलदार ने बनाई थी। दिलदार अलजौहर हॉस्पिटल में मेडिकल स्टोर चलाता है। उसने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में पहले भी कई बड़ी लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है। लूट के पैसों से उसके भाई ने मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र की जामिया रेजिडेंसी में करोड़ों रुपए की एक हॉस्पिटल बिल्डिंग बनवाई है। दिल्ली पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में मेरठ में लगातार छापेमारी कर रही है। रविवार को भी फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम मेरठ पहुंची।

पुलिस पूछताछ में मास्टरमाइंड ने बताया कि लूटी गई रकम से उसका भाई नौशाद लोहियानगर थाना क्षेत्र की जामिया रेजीडेंसी में करोड़ों रुपए के हॉस्पिटल का निर्माण करा रहा है। मास्टर माइंड दिलदार ने पुलिस को गैंग के अन्य साथियों के नाम भी बता दिए हैं पुलिस उनकी तलाश में दिल्ली से लेकर मेरठ तक लगातार छापेमारी कर रही है फिलहाल पुलिस ने लुटेरों की तलाश में मेरठ में डेरा डाला हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here