Breaking

Your Ads Here

Monday, February 17, 2025

प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के संबंध में डीएम ने की बैठक

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। कलक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अंतर्गत जनपद की नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों को प्राप्त धनराशि के संबंध में निकायों द्वारा प्रस्तुत कराये जाने वाले कार्यों की प्रशासनिक/वित्तीय स्वीकृति के संबंध में बैठक आहूत की गई।

बैठक में जिलाधिकारी के समक्ष मोबाइल टायलेट, वाटर कूलर, स्ट्रीट लाईट, ई-रिक्शा, फॉगिंग मशीन, हाइड्रोलिक ट्रॉली आदि की खरीद एवं निर्माण कार्यो से संबंधित प्रस्ताव रखे गये। जिलाधिकारी द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को जैम पोर्टल से खरीद करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने नगर पालिका/नगर पंचायत में पार्क अथवा सडक को विकसित/सौन्दर्यीकरण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, चेयरमैन, ईओ व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here