नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ किसान मुजफ्फरनगर
पंचायत में पहुंचें। महापंचायत में प्रतिभाग किया।
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी
ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरठ के किसान उनके कंकरखेड़ा स्थित आवास से एकत्रित
होकर रवाना हुए। किसान सिवाया टोल पर पहुंचे और एक लाइन को किसानों के लिए फ्री कराया।
इस दौरान एनएच-58 पर जाम लग गया। अन्य वाहन भी किसानों के काफिले के पीछे मुजफ्फरनगर
तक रेंगते रहे। बताया कि भाकियू संगठन किसानों की समस्याओं को शांतिपूर्वक तरीके से
पंचायत करके धरना प्रदर्शन करके अपनी समस्या सरकार तक पहुंचाती है, परन्तु पिछले समय
से हमारी समस्याओं का समाधान सही तरीके से नहीं हो रहा। जनपद स्तर की समस्याओं के समाधान
के लिए भारी संख्या में बुधवार को भाकियू कार्यकर्ता विकास भवन में होने वाले किसान
दिवस में पहुंचेंगे। जिलाधिकारी से समाधान की मांग करेंगे। समाधान न होने की स्थिति
में वही अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत करने की घोषणा करेंगे। पंचायत में मेजर चिंदौड़ी,
अनूप यादव, मोनू टिकरी, अमित, सत्ते डूंगर, बंटू, अंकित, बिट्टू, बबलू, विनेश छुर,
नरेश त्यागी, सत्येंद्र, प्रिंस, इंद्रपाल, अमित, विनेश, राजकुमार, सरदार, जज सिंह,
बंटी प्रधान, कपिल प्रधान, महेंद्र, नरेश, मनोज शर्मा, वीरेंद्र, कृष्णपाल, विनोद आदि
मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment