नित्य संदेश, मेरठ। सुभारती मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम के अंतर्गत एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर ग्राम घाट में लगाया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 100 रोगियों की जांच की गई तथा लगभग 30 रोगियों को सुभारती अस्पताल में अन्य जांचों और चेकअप के लिए भेजा गया। स्वास्थ्य शिविर में कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. पवन पराशर, प्रोफेसर डॉ. वर्षा चौधरी, प्रोफेसर डॉ. सरताज अहमद, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित मित्तल तथा डॉ वरुण कुमार, मेडिसिन विभाग की डॉ. मोनिका, बाल रोग विभाग से डॉ. मोमिता, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मयंक तथा एमबीबीएस 2023 के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस आयोजन में वीरेंद्र कुमार, मोहम्मद फरहत, विमल कुमार, अतर सिंह व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ ने सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment