Breaking

Your Ads Here

Monday, February 17, 2025

पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू कराने के लिए मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात : अजय चौधरी



पत्रकारों के हित में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट की मासिक बैठक सम्पन्न

शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की मासिक बैठक सर्किट हाउस में संपन्न हुई। इस बैठक में पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा, आयुष्मान कार्ड, आगामी कार्यक्रमों और संगठन की रणनीति को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन शाकाल ने की, जबकि संचालन प्रदेश सचिव एवं जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने किया।

प्रदेश सचिव अजय चौधरी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड और स्थानीय टोल प्लाजा पर पत्रकारों को टोल माफी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। इसके अलावा, पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जल्द मुलाकात की जाएगी, ताकि पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमों पर रोक लगाई जा सके और वे सुरक्षित महसूस करें। महानगर अध्यक्ष पवन शर्मा ने बैठक में कहा कि बंद पड़े प्रेस क्लब को पुनः खोलने की मांग की जाएगी, जिससे पत्रकारों को एकजुट होकर कार्य करने के लिए उचित स्थान मिल सके।nजिला उपाध्यक्ष नकुल चतुर्वेदी ने घोषणा की कि पत्रकारों के संघर्ष और कार्यशैली पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई जाएगी, जिससे उनकी भूमिका को प्रमुखता से उजागर किया जा सके। कोषाध्यक्ष विश्वास राणा ने सभी पत्रकारों को एकजुट रहने का आह्वान किया, वहीं संगठन महामंत्री राजू शर्मा ने पत्रकारों के लिए सदस्यता अभियान चलाने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन शाकाल ने सभी प्रस्तावों पर सहमति जताई और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति को अंतिम रूप दिया। 

इस दौरान बैठक में महानगर अध्यक्ष पवन शर्मा, कोषाध्यक्ष विश्वास राणा, जिला संरक्षक जगमोहन शाकाल, जिला उपाध्यक्ष जयवीर त्यागी, लियाकत मंसूरी, नकुल चतुर्वेदी, ताज मोहम्मद, संगठन महामंत्री राजू शर्मा, जिला प्रवक्ता अरुण सागर, जिला सूचना मंत्री गौरव सैनी, प्रचार मंत्री शहीद खान, जिला सचिव विकास गुप्ता, राजन सोनकर, उपसचिव दीपक वर्मा, राहुल राणा, जिला मीडिया प्रभारी अखिल गौतम, रवि गौतम, जर्रार सैफी, मदनपाल गौतम, हरीश बाबा, ताहिर अली, गौरव यादव, मोहम्मद आसिम, सूर्यांश और साहिल खान सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here