शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। थाना मवाना पुलिस की रविवार दोपहर एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से देशी तमंचा कारतूसों सहित बरामद हुआ है।
प्रभारी निरीक्षक विशाल
कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा हस्तिनापुर नहर पुल से झुनझुनी नहर
पुल की ओर कबाड फैक्ट्री के पास चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति झुनझुनी
नहर पुल से हस्तिनापुर नहर पुल की ओर से आता दिखाई दिया, जो पुलिस वालों को चेकिंग
करते देखकर नहर पटरी से जंगल की ओर भागने लगा। जिसको रुकने के लिए कहा तो उसने पुलिस
पार्टी पर हाथ में लिए तमंचे से जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस पार्टी
ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की, जिसमें बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई। उसको पुलिस
हिरासत में लेकर नाम पता पूछा गया।
घायल बदमाश ने अपना नाम
राजा उर्फ तीस मारखा पुत्र अकरम निवासी कुंजडो वाली मस्जिद के पास मोहल्ला काबली गेट
मवाना बताया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी कई मामलों में वांछित था, जिसकी पुलिस
को तलाश थी।
No comments:
Post a Comment