अरविंद कुमार सांगवान
नित्य संदेश, रोहटा: किसान आईटीआई कॉलेज में सोमवार को छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरण समारोह का अयोजन किया गया। समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि ने कॉलेज में संचालित चार ट्रेडाें के 60 छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण किए गए।
सोमवार को रोहटा स्थित किसान आईटीआई कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में काॅलेज में संचालित व्यवसायिक ट्रेड फिटर, इलैक्ट्रीशियन, फैशन डिजाइनिंग एंड टैक्नोलॉजी, हैल्थ सैनेट्री इन्सपैक्टर के छात्रों को सरकार की महत्वाकांशी याेजना के तहत 60 छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरी पंडित पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहटा तथा अरविन्द सांगवान ने छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरण किया। टैबलेट पाकर छात्र छात्राएं गदगद होकर खुशी से झूम उठे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के चेयरमैन डॉ. राजकुमार चौधरी ने की तथा संचालन गोविन्द कुमार तथा अरशद ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर इंचार्ज प्रधानाचार्य महकसिंह ने छात्र छात्राओं को बधाई दी। इस मौके पर मुकुल आनंद, पायल गुप्ता, पूजा, सोनू यादव, सुमित, विकास कुमार, सनोज कुमार, आशीष कुमार, रमजान, आसिफ अली, आसू चौधरी, सागर तोमर आदि माैजूद रहे।
No comments:
Post a Comment