नित्य संदेश ब्यूरो
रोहटा। थाना क्षेत्र के
डालमपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में ईख की फसल में आग लग गई। आग की चपेट में
आने से छह किसानों की दो हैक्टेयर भूमि पर खड़ी फसल खाक हो गई। किसानों ने ग्रामीणों
की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। आग से हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। किसानों
ने घटना की तहरीर थाने में दी है।
डालमपुर गांव निवासी किसान
महक सिंह पुत्र बृहम सिंह ने बताया कि देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में ईख के खेत
में आग लग गई। खेत के अन्दर से धुआं उठता देख आग लगने की जानकारी गांव में लोगों को
दी। गांव से खेतों में पहुंचे लोगों ने कड़ी मसक्कत करके आग पर काबू पाया। लेकिन तब
तक किसान महकसिंह, महेन्द्र, ओमवती, जितेन्द्र, प्रवीण, शीशपाल आदि किसानों की दो हैक्टेयर
ईख की फसल जलकर राख हो गई। किसानों ने घटना की तहरीर थाने में देकर आर्थिक सहायता दिलाने
की मांग की है।
No comments:
Post a Comment