Breaking

Your Ads Here

Monday, February 17, 2025

अजगर की तलाश में चलाया नाला सफाई अभियान

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। कीर्ति पैलेस में अजगर को तलाशने के लिए अब नाला सफाई की जा रही है। बता दें कि पिछले 7 दिनों से यहां अजगर घूम रहा है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि वन विभाग की टीम ने अब तक बड़ा अजगर रेस्कयू नहीं किया है। केवल छोटे-छोटे 2 अजगरों को पकड़ा है, जबकि बड़ा अजगर अभी भी इलाके में घूम रहा है। जिससे कॉलोनी वासियों में दहशत का माहौल है।

सीसीएसयू के छात्र नेता विनीत चपराणा के अलावा अन्य लोग लगातार इलाके में बड़े अजगर के होने की बात कह रहे हैं। विनीत ने कहा कि बड़ा अजगर बार-बार दिखता है, लेकिन फॉरेस्ट टीम उसे पकड़ नहीं पा रही। वो कभी सुरंग में तो कभी नाले में छिप जाता है। इसके बाद नगर निगम को नाला सफाई के लिए कहा गया था। सोमवार को नगर निगम की टीम मौके पर नाला साफ करने पहुंची है, ताकि अजगर रेस्क्यू हो सके। इलाके के लोगों ने कॉलोनी में अजगर की गुमशुदगी के पोस्टर भी लगाए हैं। जिसमें अजगर की लंबाई, उम्र से लेकर उसका रंग भी लिखा है। साथ ही अजगर पकड़ने वाले और सूचना देने वाले को 1100 रुपए का इनाम भी रखा है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here