शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई और अभद्रता करने का वीडियो सामने आया है। मामला टीपी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां दरोगा को कुछ लोगों ने घेरकर पकड़ लिया और हाथापाई कर दी। पूरे मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
टीपी नगर थाना पुलिस रविवार
को एक आरोपित को गिरफ्तार करने पहुंची थी, तभी आरोपित के परिजनों ने दरोगा को घेरकर
पकड़ लिया। उसके साथ हाथापाई और बदत्तमीजी कर दी। कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो
बना लिया। अब यह वीडियो सामने आया है। जिसमें पुलिसकर्मी के साथ होती हाथापाई साफ नजर
आ रही है। वहीं महिला व अन्य ने पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता की उसकी वर्दी खींची है।
टीपीनगर की रोहटा रोड चौकी प्रभारी उमेश चंद ने मारपीट के मामले में एक आरोपित की गिरफ्तारी
के लिए मार्शल पिच पास स्थित एक कालोनी में दबिश दी। आरोपित निखिल गोस्वामी को पुलिस
ने हिरासत में लिया। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। उन्होंने दारोगा व सिपाहियों
को घर में ही घेर लिया और हंगामा शुरू कर दिया।
पुलिस ने पहुंचकर दरोगा
को छुड़ाया
दरोगा ने इंस्पेटक्टर टीपीनगर
सुबोध कुमार सक्सेना व कंकरखेड़ा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच भीड़
को खदेड़ा व दारोगा को छुड़ाया। इसके बाद पहुंची पुलिस ने दारोगा को छुड़वाकर आरोपित
को गिरफ्तार कर लिया। स्वजन का आरोप था कि युवक को पुलिस झूठे मामले में फंसा रही है।
रोज दबिश देकर परेशान किया जा रहा है। उधर, इंस्पेक्टर टीपीनगर सुबोध कुमार सक्सेना
का कहना है कि आरोपित की अर्से से तलाश थी।
एसपी सिटी ने ये कहा
पूरे मामले में एसपी सिटी
आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि टीपी नगर थाना पुलिस दबिश देने गई थी, जहां आरोपित
के परिजनों ने पुलिस के साथ अभद्रता और हाथापाई की है। पूरे मामले में सुसंगत धाराओं
में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, एक को गिरफ्तार किया गया है।
No comments:
Post a Comment