Breaking

Your Ads Here

Sunday, February 16, 2025

सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक मौ. मुर्तजा ने एनआईटी जालंधर में वेस्ट पेपर अवार्ड जीता


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। सर छोटू राम अभियांत्रिकी एव तकनीकी संस्थान के इलेक्ट्रॉनिक एव इंस्ट्रुमेंटेशन विभाग के शिक्षक मौ. मुर्तजा ने
 एनआईटी जालंधर में दिसंबर 2024 में अयोजित अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस कैमकोन-2024 में सर्वश्रेष्ठ पेपर का पुरस्कार जीता है। अनेक चरण एव विषेशज्ञों के मुल्यांकन के बाद दो माह के उपरांत पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उन्हें यह पुरस्कार भारत में नवीनीकरण ऊर्जा स्त्रोत के लिए उपयुक्त स्थान के चयन के लिए अडंवांस तकनीकी के उपयोग में दिया गया है। भारत के जीरो कार्बन मिशन में इसका बेहतर उपयोग हो सकता है।

मौ. मुर्तजा ऊर्जा एवं पर्यावरण केंद्र के प्रोफेसर डॉक्टर शैलेन्द्र वाजपेई तथा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर मुकेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में पीएचडी कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला  के द्वारा किये जा रहे निरंतर प्रयास तथा शिक्षकों को शोधकार्य के लिए प्रेरित करने का एक उधाहरण है। कॉलेज के डीन प्रोफेसर संजय कुमार भारद्वाज, प्रोफेसर प्रभारी अनिल कुमार मलिक, निदेशक प्रोफेसर नीरज सिंगल एव शिक्षक राकेश कुमार पांडे आदि ने उन्हें बधाई एंव शुभकमनाएं दी हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here