नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। योगी फाउंडेशन द्वारा सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क हेलमेट
वितरण कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर
विजेंद्र अग्रवाल (कैलाश डेरी) पश्चिमी उत्तर प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजपा एवं विशिष्ट
अतिथि के तौर पर नागेंद्र प्रताप सिंह तोमर (प्रदेश मंत्री हिंदू युवा वाहिनी) एवं
एआरटीओ राजेश कर्दम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि
द्वारा रिबन काटकर किया गया।
संस्था
के संरक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया, योगी फाउंडेशन अभी तक 204 गरीब परिवार की बेटियों की शादी कर चुका है, आगामी माह में 21 बेटियों की शादी और करेगा। संरक्षक
अरविंद अग्रवाल ने बताया, योगी फाउंडेशन द्वारा सामाजिक
क्षेत्र में कई कार्य किये जा रहे हैं। एक निशुल्क एंबुलेंस का संचालन, रक्तदान शिविर, भंडारों का आयोजन जैसे कई कार्य
किये जा रहे हैं। संस्था के अध्यक्ष राजकमल गुप्ता
ने बताया, सड़क सुरक्षा
हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक है। हर साल सड़क हादसे में लगभग 3% लोग अपनी जान गवा देते हैं। एक छोटी सी लापरवाही एक घर का
चिराग बुझा देती है, जाने कितनी बहनें हैं जो समय से पहले विधवा हो चुकी हैं। जाने कितनी माँ है, जिन्होंने अपनी आंखों का चिराग खो दिया है। हम सभी सामाजिक लोगों को इस
बारे में सोचना चाहिए, हम सभी को आगे आकर पहल करनी चाहिए कि
जो लोग सक्षम नहीं है, कम से कम हम उन्हें हेलमेट दिलवा सके।
इसी
को मद्देनजर रखते हुए योगी फाउंडेशन द्वारा एक अनूठी पहल शुरू की गई, जिसके अंतर्गत कृष्णा
प्लाजा तेजगढ़ी गढ़ रोड पर 100 हेलमेटों का वितरण किया गया।
आगामी एक साल में संस्था का लक्ष्य 1000 हेलमेट वितरण करने का है, जो समय-समय पर शहर
के अलग-अलग स्थान पर किए जाएंगे, साथ ही लोगों को सड़क
सुरक्षा के लिए जागरूक करने का काम भी संस्था करती रहेगी। इस मौके पर दीपक कसाना, श्रीकांत, आराधना, डॉ. रविंद्र कटारिया, सनी कुमार, अर्चना सिंह, हरेंद्र सिंह, नंदनी नायक एवं समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment