नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के क्रम में प्रो. भारती दीक्षित के द्वारा छात्राओं के लिए एक रोजगार परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ के सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय व अमात्य IAS इंस्टीट्यूट मेरठ के निदेशक राजेश भारती ने छात्राओं को रोजगार - विषयक मार्गदर्शन प्रदान किया।
छात्राओं को संबोधित करते हुए शशि भूषण ने उत्तर प्रदेश शासन के महत्वाकांक्षी रोजगार पंजीकरण कार्यक्रम हेतु " rojgaar sangam. up. gov. in" पर पंजीकरण कराने हेतु छात्राओं को प्रेरित किया तथा छात्रों को बाहरी परामर्श के साथ-साथ स्वयं को अनुशासित व स्व-प्रेरित करने तथा सही समय पर सही निर्णय लेने हेतु अभिप्रेरित किया। अमात्य इंस्टिट्यूट के निदेशक राजेश भारती ने छात्राओं को अपनी योग्यता में वृद्धि करते हुए रोजगार प्राप्त करने हेतु मार्गदर्शन दिया तथा अमात्य इंस्टिट्यूट के द्वारा शहीद मंगल पांडे कॉलेज की छात्राओं को भविष्य में नि:शुल्क परामर्श देने का संकल्प भी किया।
उन्होंने छात्राओं को पूरे मन व लग्न से स्वाध्याय करते हुए स्वयं को योग्य बनाने के लिए प्रेरित किया, जिससे न केवल उन्हें रोजगार प्राप्त होगा, बल्कि समाज में उनके निर्णय लेने की शक्ति में भी वृद्धि होगी। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.अंजू सिंह ने छात्राओं को इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़ - चढ़कर कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे वे अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त कर सके। मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी प्रो. लता कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित रही.
No comments:
Post a Comment