Breaking

Your Ads Here

Thursday, December 5, 2024

8 दिसम्बर को होगा इस्काँन यूथ फेस्टिवल



एडवोकेट राम कुमार शर्मा 
नित्य संदेश, मेरठ। छिपी टैंक स्थित निम्बस बुक सेंटर पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन इस्काँन इडिण्यन यूथ काउंसिल द्वारा किया गया।  

प्रेसवार्ता में रूपवान दास ने बताया कि 8 दिसम्बर को सरदार वल्लभभाई पटेल विश्व विद्यालय में एक इस्काँन यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में ड्रग्स माफिया भारी संख्या में नशीले प्रदार्थ सप्लाई कर रहे है। जिस कारण भारत में युवा नशे की गिरफ्त में है। युवाओं को जागरूक करने के लिए इस्काँन इडिण्यन यूथ फेस्टिेविल का आयोजन 8 दिसम्बर को सरदार वल्लभभाई पटेल विश्व विद्यालय में हो रहा है। 
एडवोकेट रामकुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में इस्काँन इडिण्यन यूथ फेस्टिेविल के चेयरमैन सुन्दर गोपाल प्रभु आ रहे हैं। कार्यक्रम में ड्रामा और डिबेट के माध्यम से स्कूल के बच्चों को जागरूक किया जायेगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी, एसएसपी मेरठ को भी कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण दिया गया है। प्रेसवार्ता में इस्काँन के ध्रुव प्रभु, वासूदेव दुलाल,  प्रभु प्रहलाद गोयल, प्रद्युमन प्रभु उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here