Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 3, 2024

नववर्ष से पूर्व हर घर पर होगा जैन पचरंगा झंडा: गौरव जैन

जैन एकता मंच चलायेगा हर घर पचरंगा अभियान 

अंकित जैन 
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर. आज से लगभग पचास वर्षों पूर्व गुरुजनों की प्रेरणा से जैन समाज को मिला था पचरंगा ध्वज,  जिसके पांचों रंग पंचपरमेष्ठी का संदेश देते हैं "हर-घर पचरंगा" अभियान 5 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक चलेगा

गौरतलब है कि जैन धर्म को प्रदर्शित करने वाला झंडा पूर्व में भगवा रंग का था, परंतु आज से लगभग पचास साल पूर्व झंडे में परिवर्तन कर पचरंगी कर दिया गया था उक्त झंडे के यह पांच रंग पंच परमेष्ठी का प्रतीक बताये गये हैं व जैन श्रद्धालुओं में इस झंडे के प्रति अगाध आस्था है सर्वसम्मति से जैन एकता मंच"रजि." ने तय किया है कि 1 जनवरी 2025 अर्थात नववर्ष से पूर्व हर जैन धर्मावलम्बी के निवास स्थान व हर धर्मस्थल व प्रतिष्ठान पर जैन पचरंगा ध्वज फहराया जायेगा.

जैन एकता मंच (रजि.) "युवा शाखा" के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन ने कहा कि सभी जैन बन्धु अपने अपने घर पर पचरंगा ध्वज 31 दिसम्बर से पूर्व ही लगा लें व अपने आसपास भी जैन घरों-धर्म स्थलों-प्रतिष्ठानों पर भी जैन ध्वज लगाया जाना तय अवशय करें साथ ही पचरंगे ध्वज के साथ अपना फ़ोटो खींच कर सोशल मीडिया में भी अवशय शेयर करें ताकि समस्त जैन बन्धुओ में उक्त कार्यक्रम के तहत प्रेरणा प्राप्त हो व "हर-घर पचरंगा" की सोच सफल हो सके।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here