नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. द्वितीय महावीर सिंह त्यागी मेमोरियल कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में प्लैटिनम कटेगरी का फाइनल मैच मेरठ किंग्स और स्पोर्ट एक्स के बीच में खेला गया।
स्पोर्ट एक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. जो कि उनके लिए सही साबित नहीं हुआ. शुरुआत के दोनों बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट हो गए, जिसकी वजह से स्पोर्ट्स एक्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में मात्र 166 नहीं बना सकी. सबसे ज्यादा (55) रन करण वाधवा के द्वारा बनाए गए व अनंत ने (28) रनों का योगदान दिया. मेरठ किंग की तरफ से आदित्य शर्मा ने तीन विकेट लिए।
जवाब में मेरठ किंग की टीम ने 167 रन का लक्ष्य 19 ओवर और चार गेंद में प्राप्त कर लिया. मेरठ किंग की तरफ से अखिल तोमर ने शानदार 44 रन बनाए. आज के मैच में
मैन ऑफ द मैच अखिल तोमर, बट्स बैट्समैन करण वाधवा, बेस्ट बॉलर आदित्य शर्मा, बेस्ट फील्डर दिग्विजय को चुना गया. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मोहित शर्मा, बेस्ट बॉलर योगेश मोहाली, बट्स बैट्समैन सनी भाटी, बेस्ट फील्डर मोहित नवल रहे.
आज के मुख्य अतिथि करुणा मनोज गुप्ता मंडल उपाध्यक्ष महिला मोर्चा रही। आयोजक सचिव अतर अली ने बतया कल डायमंड केटेगरी का फाइनल मैच सोमवार को खेला जायगा.
No comments:
Post a Comment