नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षदगण एवं पूर्व पदाधिकारी की ओर से आज भारत रत्न, संविधान निर्माता, बोधिसत्व, आजाद भारत के प्रथम कानून मंत्री बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 68वे परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कचहरी स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और संकल्प लिया कि भारत के संविधान को बचाने, बाबा साहब के सम्मान को बचाने के लिए एकजुट होकर संविधान विरोधी शक्तियों से देश को बचाने, संविधान की प्रस्तावना में वर्णित धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद की प्रस्तावना की रक्षा करने का संकल्प लिया गया.
समाजवादी पार्टी के सपनों को पूरा करने के लिए पूर्ण रूप से वचनबद्ध है, बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में पार्षद दल नेता नगर निगम समाजवादी पार्टी अफजाल सैफी, पार्टी के पूर्व जिला महासचिव मनोज चपराना, जिला उपाध्यक्ष रियाज खान, पूर्व पार्षद एवं अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव महमूद इकबाल कस्सार, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मोहम्मद चांद, मेरठ कैंट विधानसभा के उपाध्यक्ष आस मोहम्मद सलमानी आशु, कैंट विधानसभा के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश खटीक आदि उपस्थित रहे.
No comments:
Post a Comment