Breaking

Your Ads Here

Wednesday, December 4, 2024

11 दिसंबर को रिलीज होगा अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन का हिंदी गीत तन्हा


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. आने वाली 11 दिसंबर को अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन अपना हिंदी गीत तन्हा रिलीज करेगा। जिस गीत के मुख्य कलाकार टिंकू वैद व संस्कृति जायसवाल हैं, यह गीत गायक सतीश शर्मा ने गाया है, लेखक कंपोजर राहुल पासी ने इसको लिखा और कंपोज किया है।

इस गीत का डायरेक्शन द लेजेंड्स आर एम एस ने किया है और यह गीत 11 दिसंबर को बॉलीवुड हंगामा, जैस रिकॉर्ड स्टूडियो पर रिलीज होगा। इस गीत के असिस्टेंट डायरेक्टर गुरमीत दीवान, शैलेश सेम, सनी पिंडवार हैं। गीत का प्री प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन ने ही किया है। मुख्य अभिवादन बॉलीवुड म्यूज़िक डायरेक्टर श्याम पुरबिया ने किया। जल्द ही अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन द्वारा बॉलीवुड सिंगर के गीत बड़े लेबल पर रिलीज किए जायेंगें और नई प्रतिभाओं को अवसर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here