नित्य संदेश ब्यूरो
गाजियाबाद। साइन केयर प्रोडक्शन के बैनर से बॉलीवुड फ़िल्म प्यार तो हमेशा रहेगा की
शूटिंग दुबई मॉल, गौर मॉल व डासना में शूटिंग
हुई। मुख्य कलाकार आरती केश, सोयब राणा, मुरसलीन, शौकीन, प्रितिका, बासुमेटारी, गरिमा सैनी,
राधिका अरोरा, योगेंद्र तोमर, अनिता
त्यागी, गीता शर्मा, समीर, गजेंद्र सिंह, श्रीपाल यादव,
मलकीत सिंह, पंकज सीवाच, गुलाब सिंह एंड
प्रोडक्शन मैनेजर हरेंद्र डबास, निर्माता निर्देशक प्रवीण
कुमार ने अच्छे से किया।
फिल्म
की शूटिंग देखने के लिए पब्लिक का जमावड़ा लगा रहा। प्रेस मीडिया प्रवक्ता गिरजा
शंकर ने वीडियो काल से फिल्म की शूटिंग का आनंद लिया और प्रवीण कुमार से आगे की
शूटिंग की जानकारी ली। फिल्म के गाने के बोल राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त अवनीश राही अलीगढ़, संगीत गायक अंकित सिन्हा, मुंबई का प्यार तो हमेशा
रहेगा टाईटल गीत बहुत ही प्यारा रोमांटिक है। जो लोगों के
दिल में अपनी जगह बनाने मे कामियाब होगा, फिल्म सिनेमा में फिल्म 2025 को
फ्लोर पर आएगी।

No comments:
Post a Comment