नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कमला देवी (केडी) इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अथर अली (प्रसिद्ध क्रिकेटर कोच) और विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर अमित गिरी, सेक्रेटरी डॉक्टर अनीता गिरी गोस्वामी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य रूपल रस्तोगी द्वारा जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके और मशाल जलाकर किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगियों शेक रेस, फ्रॉग रेस, म्यूजिकल चेयर, लेमन रेस , कोन बैलेंसिंग, रिले रेस ,टैग वार और बैडमिंटन में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल ,शील्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं के अंत में मुख्य अतिथि अथर अली (प्रसिद्ध क्रिकेटर कोच) ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से हमारा शारीरिक और मानसिक विकास समुचित प्रकार से होता है। हमें शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझने का अवसर देता है, हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना और टीमवर्क को प्रोत्साहित करना है। इसके पश्चात विद्यालय के सेक्रेटरी डॉक्टर अनीता गिरी गोस्वामी ने विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को बाल दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन का विशेष योगदान रहा और इस कार्यक्रम में उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment