Breaking

Your Ads Here

Thursday, November 14, 2024

नगर निगम के वार्ड-76 की स्थिति बदतर, लोगों के घरों में आ रहा गंदा पानी



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। पूर्व पार्षद अफजाल सैफी ने बताया, नगर निगम के वार्ड-76 श्याम नगर के अंतर्गत आलू मिल वाली गली व सहायक गलियों के घरों में गंदा, मेला पानी आ रहा है, जो आम नागरिकों की सेहत के साथ खिलवाड़ है। गंदा पानी आने के कारण स्कूल, कॉलेज जाने वाले बच्चे एवं नमाजियों व ग्रहणियों को खाना बनाने एवं अन्य परिजनों को पीने के पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में कई बार पहले भी क्षेत्रवासी अवगत करा चुके हैं, क्योंकि वार्ड नंबर 76 की पार्षद का निधन हो चुका है, जो लगभग एक साल से ज्यादा का समय हो गया है, इसलिए नगर निगम के अधिकारी इस वार्ड की शुद्ध बुद्ध लेने के लिए तैयार नहीं है। वार्ड की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। 

नगर आयुक्त, महाप्रबंधक जलकल, अपर नगर आयुक्त, सहायक अभियंता जल नगर निगम, अवर अभियंता जल नगर निगम एवं सुपरवाइजर जल नगर निगम को पत्र लिखा है। मांग की गई कि तत्काल प्रभाव से पानी की लाइन को चेकिंग करके क्षेत्र वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए, किस क्षेत्र की जनता एवं स्कूल कॉलेज जाने वाली छात्राओं एवं छात्र व नमाजियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। इस मौके पर परवेज खान, जीशान खान, फैसल बादशाह, सलीम मेवाती, अनस ख्वाजा, जुनैद अखलाक आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here