नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ।
क्लब-60 ने टैगोर पार्क में रविवार को हुई तीन प्रतियोगिताओं के 51 अभावग्रस्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
क्लब-60 के महेश रस्तोगी ने बताया कि चित्र बनाओ, शीर्षक सुझाओं व पत्र लेखन प्रतियोगिता
के 9 विजेताओं सहित सभी 42 प्रतिभागियों को नगद राशि,
प्रशस्ति पत्र, ड्रेस व स्वेटर देकर पुरस्कृत किया। इंटर के बाद पार्ट टाइम
जॉब कर के बीए कर रहे आयुष कश्यप, चिराग व ललित कुमार को सम्मानित
किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीबी शर्मा ने व संचालन हरि विश्नोई ने किया। केपी
सिंह, आरएम स्वामी, मधुर गुप्ता, पीडी स्वामी, संजीव खन्ना, हिमांशु गोयल, आशी गुप्ता व साधना रस्तोगी आदि
उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment