‘एक्जाम्स सर पर’ फिल्म हंसाएगी, गुदगुदाएगी और प्रेरणा भी देगी
सूरज देव प्रसाद
नित्य संदेश, मेरठ। बागपत रोड स्थित विद्या विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग एवं ग्रैविटी रेल्म एंटरटेन्मेंट प्रोडक्टशन हाउस के संयुक्त तत्वावधान में लघु फिल्म ‘एक्जाम्स सर पर’ का धूमधाम से प्रिमियर लॉच किया गया। इसके साथ फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर भी जारी किया गया। फिल्म के पांच एपिसोड 29 नवंबर को वी फ्लिक्स यू-ट्यूब चैनल पर प्रसारित होगी।
विद्या विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग एवं ग्रैविटी रेल्म एंटरटेन्मेंट प्रोडक्टशन हाउस के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को अखिलेश वर्मा के निर्देशन में बनी लघु फिल्म ‘एक्जाम्स सर पर’ का प्रिमियर लॉंच किया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम मां सरस्वती की वंदना और विद्या गान हुआ। कॉलेज की निदेशिका डॉ. रीमा वार्ष्णेय ने विद्या विश्वविद्यालय के चांसलर प्रदीप कुमार जैन, प्रो चांसलर विशाल जैन, वॉइस चांसलर डॉ. हिरेन दोषी के साथ सभी निदेशकों, फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और कलाकारों का स्वागत करते हुये कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि शार्ट फिल्म ‘एक्जाम्स सर पर’ का प्रिमियर लांच हो रहा है। इसमें विद्यार्थियों ने पूरे लगन से काम किया और आज उस परीक्षा का परिणाम घोषित हो रहा है। अपने उद्बोधन में विद्या विश्वविद्यालय के चांसलर प्रदीप कुमार जैन ने सभी लोगों को बधाई दी। प्रो चांसलर विशाल जैन ने कहा कि विद्या विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। वॉइस चांसलर डॉ. हिरेन दोषी ने कहा कि हमारे जीवन में हर पल एक्जाम है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तन, मन, धन सभी कुछ लगाने से कुंडली में सितारे अपनी जगह बदलते हैं।
फिल्म के निर्देशक अखिलेश वर्मा ने कहा कि मैंने तमाम संस्थानों के बाद फिल्म की शूटिंग के लिए विद्या को ही चुना क्योंकि यहां सब कुछ शानदार है। कहा कि ‘एक्जाम्स सर पर’ एक वेब सीरिज है और इसके पांच एपिसोड हैं जो वी फ्लिक्स यू ट्यूब चैनल पर 29 नवंबर को लांच किया जाएगा। आज इसका ट्रेलर और पायलट एपिसोड लांच किया गया। विद्यार्थियों के साथ यह फिल्म सभी को पसंद आएगी क्योंकि यह फिल्म हंसाएगी, गुदगुदाएगी और प्रेरणा भी देगी।
सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया एवं इस फिल्म में हिस्सा लेने वाले सभी कलाकारों, सहयोगियों को प्रमाण-पत्र दिया गया। कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष डॉ. ममता भाटिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। तकनीकी रूप से पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक प्रवक्ता अविनाश कुमार का योगदान रहा।
कार्यक्रम का संचालन इशिका रंजन ने एवं सहयोग प्रथम वर्ष की छात्राएं मिताली रघुवंशी एवं इशिका शर्मा ने किया। इस मौके पर वीएसबी डायरेक्टर डॉ.वसुधा शर्मा, डीन वीसीई, डॉ. अश्विनी वशिष्ठ, वीआईएमएस डायरेक्टर डॉ. निशांत वर्मा, डायरेक्टर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल डॉ.नेहा दोषी, विद्या ग्लोबल स्कूल के प्रिंसिपल विनीत सूद के साथ फिल्म के प्रोड्यूसर रोबिन छाबड़ा, कलाकार गरिमा मुरारका, मेकअप आर्टिस्ट पालकी व अन्य सभी लोग मौजूद रहे। इसके अलावा विभिन्न कॉलेज की फैकल्टी एवं पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सभी विद्यार्थियों के साथ अन्य कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment