Breaking

Your Ads Here

Tuesday, November 26, 2024

कार्यवाही नहीं होने पर महिला पानी की टंकी पर चढ़ी, पुलिस ने कस्टडी में लेकर महिला थाने भेजा

राहुल गौतम 
नित्य संदेश, मेरठ. ब्रह्मपुरी क्षेत्र में एक महिला ने रेप के मुकदमे में कार्यवाही ना होने पर पानी की टंकी पर ऊपर चढ गई। महिला ने घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा किया और पानी की टंकी से कूदने की धमकी दी, ब्रह्मपुरी पुलिस घंटे तक महिला को समझती रही, लेकिन वह टंकी से उतरने को तैयार नहीं हुई, घंटों बाद पुलिस ने उसे कार्यवाही का आश्वासन दिया और किसी तरह पानी की टंकी से निचे उतारा, महिला को हिरासत में लेने के बाद महिला थाने भेज दिया।

लिसाड़ी गेट की रहने वाली युवती के साथ बुलंदशहर में उसके चाचा ने रेप कर दिया था, इस मामले में पीड़िता की मां भारतीय किसान यूनियन की महिला कार्यकर्ताओं के साथ लिसाड़ी गेट थाने पहुंची थी और तहरीर देकर मुकदमा करने की मांग की थी। वही मुकदमा न होने पर भारतीय किसान यूनियन की कार्यकर्ता मंगलवार को माधवपुरम सेक्टर 4 में मौजूद टंकी पर चढ़ गई। महिला सुनीता ने बताया कि आरोपियों पर कार्यवाही नही होने से नाराज है इसलिए ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर हुई।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here