अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एंटी करप्शन की टीम ने एमडीए के अनुचर रामवीर सिंह बिष्ट को रंगे हाथों 25 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस आरोपी को लेकर कंकरखेड़ा थाने आ गई। जहां उसके खिलाफ मुकदमा कायम किये जानेे की कार्यवाही की जा रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी एक फौजी के भाई प्रेमपाल से मकान का अवैध निर्माण करने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। प्रेमपाल ने बताया कि आरोपी लगातार उसे फोन करके परेशान कर रहा था। इसी को लेकर प्रेमपाल ने एंटी करप्शन से मामले की शिकायत की। जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर शोभापुर चौकी के पास से आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान एंटी करप्शन टीम की आरोपी से नोंकझोक भी हुई। इसके बाद टीम उसे कंकरखेड़ा थाना लेकर पहुंची और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
No comments:
Post a Comment