Breaking

Your Ads Here

Tuesday, October 1, 2024

पत्रकारों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, सड़क हादसे और धमकी के मामलों में त्वरित कार्रवाई की मांग

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज), जो नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया से संबद्ध है, ने सोमवार को मेरठ जिला अधिकारी कार्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार को ज्ञापन सौंपा। 

यह ज्ञापन संगठन के प्रदेश मंत्री एवं जिलाध्यक्ष अजय चौधरी के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य हाल ही में हुए सड़क हादसे में पत्रकार मुकेश शर्मा की मृत्यु पर उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान कराने और पत्रकार विपिन वर्मा के इलाज में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग करना था। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि विपिन वर्मा को सड़क हादसे में गंभीर हाथ की चोट आई थी, परंतु नर्सिंग होम द्वारा उनका ऑपरेशन किसी कुशल डॉक्टर से न कराकर एक अनाड़ी डॉक्टर से कराया गया, जिसके परिणामस्वरूप ऑपरेशन असफल रहा। इस दौरान उनसे अधिक शुल्क भी वसूला गया। बाद में विपिन वर्मा को फिर से ऑपरेशन कराना पड़ा। पत्रकारों ने इस मामले में दोषी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इसके अतिरिक्त, पत्रकार लोकेश को एक बिल्डर द्वारा धमकी मिलने की घटना पर भी प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपते समय संगठन के जिला उपाध्यक्ष जयवीर त्यागी, राहुल राणा, खालिद इकबाल, लोकेश, अखिल गौतम, नीरज कुमार, रमेश सोनी, मनोज कुमार, रवि गौतम, गौरव सैनी, आरिफ लावड़, जरार, अर्जुन त्यागी, विपिन वर्मा और मयंक पाराशर समेत कई पत्रकार मौजूद रहे। पत्रकारों ने प्रशासन से जल्द से जल्द न्याय सुनिश्चित करने और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की अपील की।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here