Breaking

Your Ads Here

Wednesday, October 2, 2024

कलक्ट्रेट कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गांधी जयन्ती

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ जनपद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती बड़े हर्षोल्लास, उत्साह व गरिमापूर्ण ढंग से मनाई गई। कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने ध्वजारोहरण उपरांत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया व पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी पुष्प अर्पित कि। आयोजित कार्यक्रम में रामधुन बजाई गयी। जिलाधिकारी द्वारा जिला बार एसोसिएशन भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। कलक्ट्रेट सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हु जिलाधिकारी ने कहा, इन महापुरूषों ने हमारे देश को आजाद ही नहीं करवाया, बल्कि इसकी बागडोर ऐसे हाथों में दी, जिससे देश आज तक लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है। भारत विविधताओं से भरा देश है, ऐसे में सबको साथ में लेकर चलना काफी चुनौतीपूर्ण था। इन महापुरूषों ने ऐसी नींव डाली, जिससे सभी भारतवासी एकजुट होकर अब भी विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं। गांधी जयंती मनाने का उद्देश्य हम सभी को अपनी जिम्मेदारियों को समझते हु तथा इन महापुरूषों के जीवन से सीख लेते हुसमाजसेवा के कार्यों को पूर्ण मनोयोग के साथ करना है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापति राजपाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, समस्त एसीएम सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here