Breaking

Your Ads Here

Wednesday, October 2, 2024

आयुक्त ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर की श्रद्धांजलि अर्पित

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर कमिश्नरी में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे ने आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर रामधुन भी बजाई गई।

आयुक्त ने कहा कि गांधी जी ने विश्व को सत्य व अहिंसा का रास्ता दिखाया। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने ईमानदारी व निष्ठा से कार्य कर दे सेवा करने की सीख समाज को दी। दोनों महापुरूष सादा जीवन व उच्च विचार वाले व्यक्ति रहे, उनका जीवन अनुकरणीय है। इन दोनों महान पुरूषों ने मानवता की सेवा करने की सीख दी, हमें मानव सेवा के द्वारा अंत्योदय के स्वप्न को साकार कर राष्ट्र की उन्नति में योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर अपर आयुक्त जसजीत कौर, अपर आयुक्त गरिमा सिंह, अपर आयुक्त अमित कुमार सहित कमिश्नरी के संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here