Breaking

Your Ads Here

Wednesday, October 2, 2024

गांधी आश्रम से शहीद स्मारक तक निकाली गई प्रभात फेरी

 


उमंग उत्साह और प्रेरक उद्घोषों के साथ संपन्न हुई प्रभात फेरी

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर गांधी आश्रम से शहीद स्मारक तक जिलाधिकारी दीपक मीणा के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी मार्ग में चौक/चौराहे पर महापुरुषों की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया तथा जगह-जगह स्कूली बच्चों स्वयंसेवी संस्थाओं आदि के द्वारा प्रभात फेरी का उमंग और उत्साह उद्घोष के साथ स्वागत किया गया। शहीद स्मारक पहुंचकर जिलाधिकारी ने देश के अमर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।

जिलाधिकारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महात्मा गांधी हो या शास्त्री जी यह केवल व्यक्ति नहीं बल्कि, पूरी एक विचारधारा हैं भारत की आजादी एवं राष्ट्र निर्माण में इन्होंने अहम भूमिका निभाई। ऐसे महापुरुषों के बताए गए सिद्धांत, विचार और जीवन मूल्य, आदर्शो को आत्मसात करें तथा युवा पीढ़ी को उनके जीवन मूल्यों से परिचित कराया जाए। आज सभी को प्रण लेना चाहिए कि गांधी जी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर देश को नई ऊंचाई तक पहुंचाने में हमेशा योगदान देते रहेंगे



इस अवसर पर ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, डीआईओएस राजेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, बीएसए आशा चौधरी, सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य लोग, स्कूली बच्चे, स्वयंसेवी संस्थाओ के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here