मेरठ। सोमवार को PDA वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड मेरठ महानगर टीम द्वारा समर गार्डन, समर कालोनी, नूर नगर, लिसाडी रोड मेरठ में पौधे रोपण किए गए। जिसमे मुख्य रूप से मेरठ महानगर अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड गुड्डू चौधरी, दक्षिण मेरठ के अध्यक्ष आस मोहम्मद,सानू अल्वी, डॉक्टर कय्यूम अली, बाबू मलिक, यूथ ब्रिगेड उपाध्यक्ष शाकिब मलिक, चांद सैफी, यूथ ब्रिगेड कोषाध्यक्ष बीनू अहमद, जिशान, काशिफ, फिरोज ,अनस ख्वाजा, इकबाल पीरु कस्सार, चौधरी शहीद दीन रोहटा, अय्यूब कुरैशी, फिरोज मुल्ला, नदीम ईदरीशी, मेहराज मलिक, डाक्टर शकील सैफी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नित्य संदेश ब्यूरो
No comments:
Post a Comment