नित्य संदेश ब्यूरो
हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र के हरोड़ा मोड़ सर्वोदय पब्लिक स्कूल के पास मोहम्मद आसिफ सैफी पुत्र जहीर सैफी के बेटे को मजदुरी के पैसे मांगे पर कुछ दबंग लोगों ने लाठी डंडे और तेज धार हथियारों से उस पर जानलेवा हमला किया और उसे मरने की हालत में छोड़ कर फरार हो गए जिसे तूरंत निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई उसके इंतकाल के बाद उनके परिवार और मोहल्ले के साथ-साथ पूरे इलाके में मातम छा गया।
आज उनके निवास पर सैफी संघर्ष समिति पंजीकृत के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी l अपने पदाधिकारियो के साथ उनके दुख में शामिल हुए और उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया l इमरान सैफी, हाजी सरफराज, आसिफ सैफी आरिफ सैफी ,डॉO नवाब सैफी नौशाद सैफी,वसीम,सैफी यूसुफ सैफी, नसीम सैफी,सलीम सैफी,गुलजार सैफी,चांद सैफी, डॉO सकील सैफी, हाजी नदीम सैफी, स्वालीन सैफी,परवेज़ सैफी जावेद सैफी फरमान सैफी रिज़वान सैफ़ी आदि मौजुद रहे
No comments:
Post a Comment