नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। स्थानीय आईटीआई साकेत के क्रिकेट मैदान पर आज से शुरु हुए 13वें ऑल इन्डिया विवेक पाडेय मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन आनन्द कश्यप (एडवोकेट) द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि आनन्द कश्यप ने खिलाड़ियों से मेहनत करने व पढ़ाई पर जोर देने को कहा। इस अवसर पर कमल सिंह, प्रवीन, सुरेश, कुलदीप सिहं व अतहर अली ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। अतहर अली ने बताया, 7 सितंबर से मैच शुरू होंगे।
No comments:
Post a Comment