शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। पशुधन एवं दुग्ध विकास तथा राजनीतिक पेंशन उत्तर प्रदेश मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस के सभागार में बैठक की गई।
विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री द्वारा जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वायरल जैसे संक्रामक रोगों को फैलने से रोकने हेतु तत्काल वैक्सीन लगाया जाए। मच्छर इत्यादि से बचने के लिए फॉगिंग मशीन छिड़काव इत्यादि कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। जनपद की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि सराफा बाजार मेरठ में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएं। जाम से बचने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो। महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएं, जिससे कि अराजक तत्व तीसरी आंख से न बच सकें। उन्होंने कहा कि जनपद में नगर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का अपने स्तर पर लगातार समीक्षा करते हुए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाएं, सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी स्तर पर कोई भी चूक नहीं होनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment