नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। डीएन इंटर कॉलेज में बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से शिक्षक दिवस मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर, सदस्य विधान परिषद धर्मेंद्र भारद्वाज, सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश श्री चंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर हुई। इसके पश्चात सदस्य विधान परिषद धर्मेंद्र भारद्वाज द्वारा अपने उद्बोधन में शिक्षक को राष्ट्र निर्माता बताया गया एवं सदस्य विधान परिषद श्री चंद शर्मा द्वारा समाज में शिक्षकों के अतुलनीय योगदान पर चर्चा करते हुए आने वाली पीढ़ियां के मार्गदर्शन में उनके योगदान पर चर्चा की गई। ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर द्वारा शिक्षकों से यह अपेक्षा की गई कि वह अपने शैक्षिक लक्ष्यो की प्राप्ति हेतु सतत प्रयत्नशील रहे एवं वर्तमान समय की चुनौतियों का सामना करते हुए शैक्षिक नवाचारों के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने का प्रयास करते रहे। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के 12 प्रधानाचार्य/ प्रवक्ता/ सहायक अध्यापकों को सम्मानित किया गया तथा बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से 30 शिक्षक शिक्षिकाओं को सत्र 2023-24 में उनके द्वारा प्रदत्त अतुलनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी शिक्षकों का आह्वान करते हुए जनपद मेरठ के शिक्षा के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया गया एवं अपेक्षा की गई की जनपद की साक्षरता दर जनपद की शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्रों को प्रदान की जाने वाली शिक्षा में निरंतरता बनाए रखते हुए इसको उन्नत किए जाने का समुचित प्रयास किया जाए। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त उच्च अधिकारियों को यह आश्वासन दिया गया कि बेसिक शिक्षा विभाग अपनी तरफ से शैक्षिक गुणवत्ता के संवर्धन हेतु समस्त आवश्यक प्रयास अवश्य करेगा एवं इस हेतु किसी स्तर पर गतिरोध का निराकरण करते हुए निपुण भारत के लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा।
इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रथम मंडल मेरठ ओमकार शुक्ला एवं जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गीता सचदेवा द्वारा किया गया l
No comments:
Post a Comment