Breaking

Your Ads Here

Thursday, September 5, 2024

'ज्ञान सारथी को नमन ' के रूप में आयोजित किया शिक्षक दिवस

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। रोटरी क्लब मेरठ की सभा बृहस्पतिवार को आईएमए के सभागार में शिक्षक दिवस 'ज्ञान सारथी को नमन ' के रूप में आयोजित की गई, जिसमे अध्यक्ष रो नीरज कुमार एवं सचिव वृंदा गोयल द्वारा विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर मनोज अग्रवाल, प्रधानाचार्य एन०ए०एस (पी०जी०) कॉलेज एवं डा०रितु दीवान, प्रधानाचार्य दयावती मोदी अकादमी व क्लब के शिक्षक सदस्यों - डा० बी एस् त्यागी, डा रीता अरोड़ा, डा ए एम बेंद्रे, डा विभु सहनी, डा अनामिका शर्मा, डा शालिनी त्यागी, एस.रविचंद्रन, डा रुचि रस्तोगी, डा सविता गुप्ता, डा कल्पना बाजपाई, डा संजय गुप्ता, डा आलोक शर्मा, मेजर योगेश करनवाल, अर्चना बेंद्रे, प्रियंका सिंघल, बिंदु गुप्ता, कुसुम बंसल, नीता खन्ना, डा अल्पना शर्मा, रितु भार्गव, रेणु कंसल, डा साधना मित्तल, संगीता जैन को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समन्वयक डा ए एम बेंद्रे रहे एवं संचालन रो संगीता जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सदस्यों की इस माह में पड़ने वाले जन्मदिन एवं वैवाहिक वर्षगांठ भी मनाए गए। सदस्यों ने स्पाउस एवं परिवार जन संग बड़ी संख्या में सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here